Impact Factor - 7.125

Thursday, January 2, 2020

*नववर्ष -2020 आगमन पर नयापुरा स्कूल को मिला घडी का उपहार* *समय के साथ चलों.....समय पर सभी कार्य पूर्ण करों - श्री मुकाती*

 नागदा (धार) बुधवार को नववर्ष-2020 के आगमन पर धार दीनदयाल पुरम कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आदरणीय* *श्री लक्ष्मीनारायण जी मुकाती ने चयनित उत्कृष्ट शाला शा.नवीन प्रावि नयापुरा माकनी में घड़ी शाला प्रधान गोपाल कौशल, सहायक शिक्षक जयराम सोलंकी को सादर प्रदान की । यह घड़ी कागदीपुरा स्कूल के नवाचारी शिक्षक आदरणीय सुभाष जी यादव के माध्यम से प्राप्त हुई है ।* 

 *श्री मुकाती जी ने कहा कि - "समय ही बलवान हैं ,समय पर किया गया कार्य सदा यश पाता हैं । समय का सदुपयोग समय पर करना चाहिए । समय के साथ चलों.... समय पर सभी कार्य पूर्ण करें के संदेश के साथ सेवानिवृत्ति के बाद से श्री मुकाती जी अब तक कई शासकीय स्कूलों  में घडी प्रदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहें जो समाज मे एक प्रेरणापुंज बनकर आम जनमानस में जनसेवा का पाठ पढा रहें हैं । "* ।

No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

Aksharwarta International Research Journal February - 2025 Issue