Impact Factor - 7.125

Saturday, January 4, 2020

सौर्य वंदना

 भारत के विभूति , निर्भीक लक्ष्य संधान करो,

मतिधीर दक्ष प्रवीण सूर,  प्रवीर उत्सर्ग आह्वान करो ।

 

अनुरक्ति भक्ति प्रगाढ़ करो , खोलो अराति अवनति के द्वार,

कलुषित रिपु गेह प्रविष्ट करो , प्रतिशोध अनख तीखा प्रहार ।।

 

निचाकुल आवरण हरण करो , प्रकीर्ण करो नापाक प्रकाश,

स्फूर्ति सुभट्ट प्रविष्ट करो , कर दो आतंक का सर्वनाश ।

 

अवतरण सार्थक हो तेरा,  पुरुषार्थ हो आरुण जग ललाट,

महिशेष स्वरूप प्रचण्ड धरो , कर दो द्रोही के बन्द कपाट ।।

 

प्रतिवार करो प्रतिबार असाध्य,  हो जाये मनोरथ होनहार,

हौसला शून्य उत्साह न हो , कर दो विषाद सरहद के पार ।

 

ओछा विवेक आतंक भक़्त , जब तक न बोले त्राहिमाम,

हे ! वीर विलम्ब करो न डरो , बढ़ते ही रहो तुम अ विराम ।।

बढ़ते ही रहो तुम अ विराम...................

 

 

कवि विपिन विश्वकर्मा "वल्लभ"

कानपूर देहात उ प्र

8601114755

No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 हेतु आवेदन आमंत्रण सूचना

अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2024 हेतु आवेदन आमंत्रण सूचना नवंबर 2024, माह के अंतिम सप्ताह में स्थान, उज्जैन,मध्य प्रदेश* India's r...