Impact Factor - 7.125

Tuesday, February 25, 2020

भारत के रत्न साहित्य सम्मान 2020 से झाँसी मे सम्मानित हुए गुजरात के डॉ गुलाब चंद पटेल

इमेजिन ग्रुप ऑफ कंपनीज झाँसी के द्वारा दिनांक 22 - 23 फरवरी को होटल ' एम बीन्स झाँसी मे आयोजित राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन 2020 मे गांधीनगर गुजरात के हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक, इंडियन लायंस गांधी नगर तथा भूत पूर्व ऑफिस सुपरिटेंडेंट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ऑफिस अहमदाबाद को संस्था के अध्यक्ष श्री दिल शेर दिल और संयोजक सीमा सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ, शाल, मोमेंटो और प्रमाण पत्र के साथ "भारत के साहित्य रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया है,

इस कार्य क्रम में आयोजित कवि सम्मेलन में डॉ पटेल ने अपनी रचना 'तुम बिन सुनी सुनी ये गलियाँ कान्हा' प्रस्तुत किया गया था, और हिंदी मे "सोशल मीडिया पर हिन्दी का प्रभाव" आलेख भी प्रस्तुत किया गया था,

इस कार्य क्रम में गांधीनगर के हिन्दी प्रेमी एडवोकेट श्री कांति भाई पटेल भी उपस्थिति रहे थे, उनका भी सम्मान संस्था के द्वारा किया गया था!

डॉ गुलाब चंद पटेल को भारत वर्ष से आए हुए साहित्यकारों ने अभिनंदन दिया था

No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

Aksharwarta International Research Journal March 2025 Issue