Impact Factor - 7.125

Saturday, March 14, 2020

उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

सराईपाली- श्री मौनतीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन मध्यप्रदेश एवम एम. डी. एजुकेशन सोसायटी सराईपाली छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा पब्लिक स्कूल के सभागृह में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल के मुख्य आतिथ्य एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सराईपाली आई.पी.कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में हायर सेकेंडरी स्कूल बलौदा के प्राचार्य के.आर.चौधरी,डॉ. एम. पी.अग्रवाल एम. डी. मेडिसिन,सी. ए. रवि अग्रवाल,समाजसेवी नरेशचंद्र अग्रवाल,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन. आदित्य,एम. डी. मेमोरियल स्कूल के अध्यक्ष प्रेमलाल अग्रवाल, रामचंडी विहार के एम. डी. प्रमोद देहरी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत बैंड बाजा व पुष्पवर्षा के साथ किया गया। माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए कहा कि दो राज्यों की संस्थाओं के द्वारा आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में दिया जाने वाला अवार्ड अंतर्राज्यीय सम्मान के समकक्ष है जो क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करेगा। यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आई.पी.कश्यप के द्वारा अध्यक्षीय उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त अवार्डी शिक्षकों को बधाई देते हुए निरन्तर उत्कृष्ट कार्य जारी रखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा जनसंपर्क एवम समाचार पत्रों में  पूर्व में प्रकाशित उपलब्धियों  के आधार पर चयन करते हए  सराईपाली बसना पिथौरा सारंगढ बरमकेला रायगढ़  बिलाईगढ़ ब्लॉक के 1 प्राचार्य, 17 व्याख्याता,1 पीटीआई,1 ग्रंथपाल,22 शिक्षक,14 सहायक शिक्षक सहित कुल 56 शिक्षकों का  सम्मान प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो से किया गया।


कार्यक्रम में के.आर.चौधरी प्राचार्य शा..मा. विद्यालय बलौदा को सराईपाली क्षेत्र में शैक्षणिक चेतनशीलता, शिक्षा गुणवत्ता, साक्षरता वृद्धि,व्यक्तित्व विकास,बेहतर अध्यापन,कुशल प्रबन्धन,उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता एवम शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय भूमिका हेतु लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020 सम्मान मुख्य अतिथि के द्वारा पगड़ी पहनाकर किया गया।इस दौरान सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।


कार्यक्रम में जोगीलाल पटेल,सविता तिवारी,अजय भोई,चित्रसेन भोई,लोकेश साहू,श्रीराम साहू,विजयलक्ष्मी पटेल,संजय अग्रवाल,दसरथ प्रधान,मनोज भोई,अजय प्रधान,रेखा पुरोहित,अक्षय साहू, बासंती प्रधान,अजय नायक,विवेक वर्मा,उपेंद्र नायक,शुभ्रा डड़सेना,प्रेमचंद साव,यशवंत चौधरी, लक्ष्मी नायक,हरिराम पटेल,डिजेन्द्र कुर्रे,धीरज सिंह,ज्योति पटेल,संजीत पात्रो,किसन पटेल,बिंदेश्वरी साहू,हेमंत चौधरी, हीराधर साव,गजेंद्र नायक,प्रतिभा चौधरी, श्रवण प्रधान,माधव प्रसाद पंडा,संगीता पंडा,अन्नपूर्णा बुडेक,नेमीचंद भोई,राजू साहू,मकरध्वज साहू,रश्मि राजा,ध्वज पटेल, धर्मेन्द्र नाथ राणा,महेश नायक,विवेक रंजन पटेल,योगेश साहू,नरेंद्र सिदार,रश्मि पटेल,टिकेश्वर सिदार,शंकर अग्रवाल,रोहित शर्मा,सुकमोती चौहान,वीरेंद्र चौधरी, विशम्भर ठाकुर,वीरेंद्र कर,धनीराम नंद को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का संचालन शुभ्रा डड़सेना एवम आभार संयोजक  डॉ अनिल प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रयोजक रामचंडी विहार नया रायपुर सहप्रयोजक नेवज ट्रेवल्स रायपुर,नेवज फ़ूड प्रोडक्ट,विकास विद्यनिकेतन स्कूल विशाखापट्टनम एवम एम. डी. मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर मनोज प्रधान, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ प्रादेशिक शाखा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष महेंद्र पसायत एवम एम. डी.मेमोरियल स्कूल स्टॉफ का योगदान उल्लेखनीय रहा।


No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

Aksharwarta International Research Journal February - 2025 Issue