जिंदगी चलती का नाम है
करना नहीं तुम्हें आराम है
बस चलते रहो
क्योंकि,
जिंदगी चलती का नाम है
चलते रहो चलते रहो
आगे तुम बढ़ते रहो
तुम्हें जिंदगी में सीखना हर काम है
जिंदगी चलती का नाम है
रुक गए तो पत्थर बन जाओगे
चलते रहो पानी की तरह
चलना है तुझे, तू इंसान है
जिंदगी चलती का नाम है
रुक कर क्या मिलता है
चलोगे तो कुछ मिलेगा
अभी हासिल करने कई मुकाम हैं
जिंदगी चलती का नाम है
कुछ अच्छा हुआ तो भी आगे बढ़ो
कुछ बुरा हुआ तब भी आगे बढ़ना पड़ेगा
रुकना नहीं है रुकना तो बेवकूफों का काम है
जिंदगी चलती का नाम है
रुकना मत
चलते रहना
जो रुक गया वो नादान है
जिंदगी चलती का नाम है
वक्त चल रहा है
जिंदगी चल रही है
तुम भी चलो
क्योंकि,
जिंदगी चलती का नाम है
वक्त के साथ तुम चल सकते हो
यह सबसे बड़ा वरदान है
इस वरदान को व्यर्थ ना जाने दो
क्योंकि,
जिंदगी चलती का नाम है
एक ही जगह बैठे रहोगे
तो क्या करोगे जिंदगी में
चलते रहो तुम्हें बनाने अभी
कई कीर्तिमान हैं
जिंदगी चलती का नाम है
चलो दौड़ो गिरो फिर उठो भागो उड़ो
बस रुको मत तुम
तुम्हें देख रहा भगवान है
जिंदगी चलती का नाम है
करना नहीं तुम्हें आराम है
बस चलते रहो
क्योंकि,
जिंदगी चलती का नाम है
चलते रहो चलते रहो
आगे तुम बढ़ते रहो
तुम्हें जिंदगी में सीखना हर काम है
जिंदगी चलती का नाम है
रुक गए तो पत्थर बन जाओगे
चलते रहो पानी की तरह
चलना है तुझे, तू इंसान है
जिंदगी चलती का नाम है
रुक कर क्या मिलता है
चलोगे तो कुछ मिलेगा
अभी हासिल करने कई मुकाम हैं
जिंदगी चलती का नाम है
कुछ अच्छा हुआ तो भी आगे बढ़ो
कुछ बुरा हुआ तब भी आगे बढ़ना पड़ेगा
रुकना नहीं है रुकना तो बेवकूफों का काम है
जिंदगी चलती का नाम है
रुकना मत
चलते रहना
जो रुक गया वो नादान है
जिंदगी चलती का नाम है
वक्त चल रहा है
जिंदगी चल रही है
तुम भी चलो
क्योंकि,
जिंदगी चलती का नाम है
वक्त के साथ तुम चल सकते हो
यह सबसे बड़ा वरदान है
इस वरदान को व्यर्थ ना जाने दो
क्योंकि,
जिंदगी चलती का नाम है
एक ही जगह बैठे रहोगे
तो क्या करोगे जिंदगी में
चलते रहो तुम्हें बनाने अभी
कई कीर्तिमान हैं
जिंदगी चलती का नाम है
चलो दौड़ो गिरो फिर उठो भागो उड़ो
बस रुको मत तुम
तुम्हें देख रहा भगवान है
जिंदगी चलती का नाम है
No comments:
Post a Comment