Impact Factor - 7.125

Wednesday, April 1, 2020

कविता , *कोरोना में डटें यौद्धाओं का*   *जन-जन है आभारी*

कविता 

 

*कोरोना में डटें यौद्धाओं का* 

 *जन-जन है आभारी*  🙏

 

डॉक्टर प्रतिरुप है भगवान का

सेवा संवेदना और संकल्प का ।

जो अपनी अदम्य कुशलता से

इलाज   कर  रहें  हम  सबका ।।

 

नर्स , वार्ड बॉय  इनके सहायक

यह भी हैं मानवसेवा के नायक ।

शत्-शत् नमन इनके त्याग को

इनकी मानवसेवा प्रेरणादायक  ।।

 

देशभक्ति जनसेवा इनका धर्म

पुलिस निभा रही बखूबी फर्ज ।

सुरक्षित रहें हम अपने घरों में

करे रक्षा,कौन पूछें इनका मर्म ।।

 

इनकी सेवा , जज्बे को सलाम

डटे हुए छोड़  अपने सारे काम ।

जरुरतमंदों की भी सेवा कर रहें

ताकि हो कोरोना का काम तमाम ।।

 

सोशल   डिस्टेंस  का  मतलब

कोरोना को सिखलाना सबक ।

जब तक नहीं रखेंगे सावधानी

कोरोना नही  हारेगा  तब तक ।।

 

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार

देश-समाज का बनकर कर्णधार ।

कोरोना महामारी को देने अंजाम

ख़बरदार कर रहें दिनरात पत्रकार ।।

 

सेनेटाइजर कर पहुंचा रहें अखबार

चैनल द्वारा दिखा रहें ताजा समाचार ।

कोरोना की जंग में सैनिक से ये डटे

करें हम आपका कोटि-कोटि आभार ।।

 

कहीं भूखा न सो जाएं हर इंसान

अन्न,दूध,सब्जी देने चला किसान ।

किसान के त्याग को कोटि नमन

जिस पर गर्व करें सारा हिंदुस्तान ।।

 

आई  संक्रमण कोरोना महामारी

तब से जो सुरक्षा कर रहें हमारी ।

उन सभी कर्मवीर योध्दाओं का

जन-जन हैं ऋणी और आभारी ।।

 

           ✍ गोपाल कौशल

          नागदा जिला धार म.प्र.

No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

Aksharwarta International Research Journal, January - 2025 Issue