Impact Factor - 7.125

Saturday, July 25, 2020

श्री कैलाशचन्द्र पन्त के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रचित पुस्तक का लोकार्पण

भोपाल । मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक एवं प्रखर हिंदी सेवी श्री कैलाशचन्द्र पन्त के 85 वें जन्म दिवस के अवसर पर डॉ. अर्चना निगम द्वारा रचित पुस्तक का  ई-संस्करण  "संघर्ष से विजयपथ की ओर" का लोकार्पण  सीडी  के रूप में उनके निवास पर किया गया। श्री पंत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखी गई इस पुस्तक की भूमिका रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं प्रसिद्ध रचनाधर्मी  श्री संतोष चौबे ने लिखी है। इस पुस्तक में श्री पन्त के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है| श्री पन्त द्वारा पत्रकारिता, समाजसेवा, भाषा उत्थान के क्षेत्र में हासिल उप्लाब्धियों को इस पुस्तक में विशेष रूप से रेखांकित किया गया है|


इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक तथा पत्रकार श्री युगेश शर्मा तथा हिंदी भवन के निदेशक डॉ. जवाहर कर्नावट ने श्री पंत को शाल भेंटकर  तथा प्रतीक  चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर श्रीमती किरण पन्त भी विशेष रूप से उपस्थित रही| लॉकडाउन  की परिस्थितियों में इस पुस्तक को तैयार करने में श्रीमती कांता राय की विशेष भूमिका रही।


(कान्ता रॉय)


प्रशासनिक अधिकारी 


हिन्दी भवन, भोपाल 



No comments:

Post a Comment

Aksharwarta's PDF

Aksharwarta International Research Journal, January - 2025 Issue