उज्जैन। संस्था कृष्ण बसंती तथा अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका द्वारा 21 मार्च 2021 को स्थानीय कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में राष्ट्रीय अवार्ड/पुरस्कार 2021 अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस पुरस्कार योजना में देश भर से लगभग 100 अध्येताओं द्वारा पंजीयन करवाया गया था, जिसमे उनके लेखन, प्रकाशन के आधार पर पंजीकृत कर पुरस्कार दिए गए। सभी पंजीकृत अध्येताओं,शिक्षाविदों, साहित्यकारों को इसके अंतर्गत शील्ड, मैडल, प्रमाणपत्र, लेटर, फोल्डर आदि प्रदान किये गए। इस समारोह के अतिथि न्यूयॉर्क से पधारे अप्रवासी हिंदी साहित्यकार श्री इंद्रजीत शर्मा, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित पत्रिका गगनांचल के महनीय संपादक डॉ. आशीष कंधवे, विक्रम विश्विद्यालय तथा महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्विद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे, विक्रम विश्विद्यालय के कला संकाय अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा थे। अतिथियों ने मंच से डॉ. सपना कासलीवाल, सरदारपुर, डॉ. दिलीपकुमार गुप्ता, सारंगपुर, डॉ. भावना श्रीवास,भोपाल, डॉ. गायत्री शर्मा,इंदौर, डॉ. उमेश कुमार शिंदे, महाराष्ट्र, डॉ. बलराम गुप्ता,लखनऊ, डॉ. रश्मि मिश्रा,भोपाल, संजय कुमार मिश्रा, भोपाल, डॉ. मनोज कुमार तिवारी, बिलासपुर आदि को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह का संचालन संस्था अध्यक्ष डॉ. मोहन बैरागी ने किया व आभार डॉ. बी. एल. मालवीय ने माना।
No comments:
Post a Comment